Places to visit in Delhi | दिल्ली में घूमने की जगह
जेसा कि आप सभी जानतें है. भारत की राजधानी दिल्ली को दिलों का शहर भी कहतें है.इसकी कुल आबादी 10 मिलियन से अधिक है, जो इसे मुंबई के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा शहर बनाती है. Places to visit in Delhi भी बहुत खूबसूरत है. दिल्ली को भारतीय राजनीति का केंद्र भी कहतें है. संसद भवन और राष्ट्रपति भवन कुछ उल्लेखनीय राजनीतिक इमारतें हैं.
दिल्ली के इतिहास का पता महाभारत काल से लगाया जा सकता है. दिल्ली में हिंदू और मुस्लिम दोनों शासकों का शासन था, हालांकि हिंदी प्रमुख भाषा है. सिर्फ दिल्ली देश की राजनीति राजधानी या राजधानी के लिए नहीं जानी जाती है. दिल्ली बहुत ही खूबसूरत शहर है. बहुत अच्छी-अच्छी Places to visit in Delhi हैं. जो भी यहाँ पर्यटक आतें हैं. उन सभी को बेहद आकर्षित करती हैं.
तो अब हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में बताएगें जो कि Places to visit in Delhi भी बहुत खूबसूरत है.
Check out the following list of tourist spots in Delhi | दिल्ली में पर्यटन स्थलों की निम्नलिखित सूची देखें:-
1). Humayun Tomb | हुमायूँ का मकबरा
हुमायूँ की विधवा बेगम हमीदा बानो ने हुमायूँ के मकबरा का निर्माण वर्ष 1569 से 70 के बीच में करवया था. हुमायूँ के मकबरे का वास्तुकार एक फारसी व्यक्ति “मीराक मिर्ज़ा घियाथ” था. ये Places to visit in Delhi में से एक लोकप्रिय स्थल है. हुमायूँ का मकबरा दिल्ली के निजामुद्दीन में है. ये शानदार मकबरा बाग बगीचों के बीच में है. इस मकबरे को बगीचों के बीच में बनाया गया है. यहाँ पर कई अन्य मुग़ल शासको के साथ मुग़ल शासक हुमायूँ की कब्रे भी मौजूद हैं.
2). Jantar Mantar | जंतर मंतर
दिल्ली की बहुत बड़ी खगोलीय वेधशाला जंतर मंतर है. यह जंतर मंतर Places to visit in Delhi में से एक है. वर्ष 1724 में महाराजा सवाई जय सिंह दुतिये ने इसका निर्माण करवाया था. दिल्ली को छोड़ के महाराजा जय सिंह द्वारा अन्य चार जंतर मंतर का निर्माण भी करवाया गया है, जो कि उज्जैन, जयपुर, वाराणसी, मथुरा में स्थित हैं. महाराजा जय सिंह ने वेधशाला का निर्माण ग्रहों और समय की गति का अध्ययन करने के लिए करवाया था. इनमें सम्राट यंत्र शामिल है, जो समय, ग्रहों और आकाशीय गतियों को निर्धारित करने में उपयोगी है, साथ ही राम यंत्र, जो हमें आकाशीय पिंडों की गति के बारे में सूचित कर सकता है, और मिस्र यंत्र, जो वर्ष के सबसे छोटे और सबसे लंबे दिनों को बताता है.
3). Iskcon Temple | इस्कॉन मंदिर
इस्कोन मंदिर कि स्थापना वर्ष 1998 में अच्युत कनिव्द ने की थी इस मंदिर की वास्तुकला बहुत ही बारीकी से की गई है जो देखने लायक है. Places to visit in Delhi में एक इस्कोन मंदिर भी शामिल है. इस्कोन मंदिर को “हरे राम हरे कृष्णा मंदिर” भी कहतें है. इस्कोन मंदिर दिल्ली के पूर्व में स्थित है. इस प्रसिद्ध इस्कोन मंदिर से हर समय हरे राम हरे कृष्ण की ध्वनि सुनाई देती है. इस मंदिर में श्री कृष्ण और राधा की मूर्तियाँ है. इस मंदिर के संग्राहलय में रामायण और महाभारत के ग्रन्थ रखे हुए है. जन्माष्टमी को इस्कोन मंदिर में काफी मात्रा में भीड़ होती है.
4). Red Fort | लाल किला
Places to visit in Delhi में से ये लाल किला बहुत ही प्रसिद्ध स्थलों में से एक है. यहाँ पर लोग घुमने के लिए देश-विदेश से आते है. लाल किला पर्यटकों के लिये बेहद खास पर्यटन स्थल है. सन् 1648 ईस्वी मे मुगाक साम्राज्य के पांचवे मुग़ल शासक शाहजहाँ ने लाल किले का निर्माण करवाया था. यह लाल किला एतिहासिक किला है. लाल किले पर 200 वर्षो तक मुग़ल वंश के शासको का राज था. उस समय यह मुगलों का राजनीतिक और औपचारिक केंद्र था. आजादी के बाद वर्ष 1947 मे हर साल इस किले पर 15 अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया जाता है.
5). National War Memorial | राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली में इंडिया गेट मार्ग पर स्थित उन शहीदों की याद में बनवाया गया था. जिन्होंने सन् 1947 के भारत पाक युद्ध और 1999 के कारगिल सन् 1965 के भारत चीन युद्ध में देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. इसके बिच में 15 मीटर ऊँची स्तंभ है, जिसके निचे अखंड ज्योति उन शहीद हुए जवानों के नाम जलती रहती है. यहाँ उन शहीदों के नाम लिखे हुए हैं जो युद्ध में शहीद हुए हैं. इस मेमोरियल को बहुत ही खूबसूरती से लाइटिंग के साथ सजाया गया है. जो कि रात के समय में बहुत ही खुबसुरत दिखाई देता है. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक Places to visit in Delhi में से एक है.
6). Rashtrapati Bhavan | राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन को राष्टपति निवास के नाम से भी जाना जाता है. इस ईमारत को बनाने में बहुत जायदा समय लगा था ईमारत का निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ और 1929 में ये बनकर त्यार हुआ था. ये ईमारत कम से कम 330 एकड़ के विशाल छेत्र में फैली हुई है. और “सर एडविन लुटियन्स” इसके वास्तुकार थे. यहाँ 340 कमरें है इस ईमारत में और 700 से ज्यादा कर्मचारी इसमें काम करते है. इस भवन में एक रोबर्ट कुत्ता है जो एक असली कुत्ते जैसा दीखता है यहाँ पर हर शनिवार को सुबह आधे घंटे के लिए चेन्ज ऑफ गार्ड्स कार्यकर्म आयोजित किया जाता है. Places to visit in Delhi में राष्ट्रपति भवन भी आता है, जो पर्यटकों के लिए खुला रहता है.
7). Gurudwara Bangla Sahib | गुरुद्वारा बंगला साहिब
नई दिल्ली में गुरुद्वारा बंगला साहिब सिख्खों का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. सन 1783 ईस्वी में इस गुरूद्वारे को सिख जनरल सरदार भागल सिंह ने बनवाया था. जो कि सिख्खो के आठवें गुरु हरी कृष्ण साहब को समर्पित है. यहाँ पर पानी का बहुत ही बड़ा तालाब है. जिसमे कई प्रकार कि रंग बिरंगी मछलियाँ दिखाई देती है. गुरूद्वारे में लंगर की सुविधा उपलब्द है. जहाँ हजारो कि संख्या में लोग भोजन करते है.
8). Swaminarayan Akshardham Temple | स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
दिल्ली में यमुना नदी के तट पर स्थित्त स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर एक विशाल हिन्दू मंदिर है, मंदिर के में भगवान स्वामीनारायण की मूर्ति स्थापित है. मंदिर कि स्थापना 6 नवम्बर 2005 को की गई थी. यह विशाल मंदिर भारतीय क्लाकिर्तियों और संस्कृति को दर्शाता है. ये इतना विशाल है कि इसमें साधुओं और आचार्य कि कुल कुल 234 पिल्लर, 9 गुम्बद और करीब 20000 मूर्तियाँ है. Places to visit in Delhi में ये विशाल मंदिर भी आता है. आप अपने परिवार के साथ दिल्ली आये तो मंदिर को देखने जरुर जाये शाम को यहाँ लाइट और वाटर शो होतें है. जिसमे इंसान के पैदा होने से मरने तक के जीवन काल को पानी और रौशनी के अदभुत मिलाप से दर्शाया जाता है.
9). India Gate | इंडिया गेट
इंडिया गेट एक युद्ध स्मारक हैं, जिसका निर्माण सन 1917 में ब्रिटिश सरकार द्वारा कराया गया था. इंडिया गेट Places to visit in Delhi सबसे चर्चित टूरिस्ट स्थलों में से एक हैं. सर एडविन लुटियन द्वारा इसका डिज़ाइन तैयार किया गया था, युद्ध स्मारक बनाने के लिए एडविन दुनिया भर में प्रसिद्ध थे. इंडिया गेट की उचाई 42 मीटर हैं, जहाँ से दिल्ली का बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता हैं, मगर इसके ऊपर जाने को सख्त मना हैं. इंडिया गेट की दीवारों पर भारत के 13,218 वीर शहीद सैनिको के नाम हैं, जिन्होंने ब्रिटिश शासन में सेवा करते हुए कई अलग युद्धों में अपनी जान गवाई थी. इंडिया गेट के सामने राजपथ हैं, पास में ही अमर जवान ज्योति व राष्ट्रीय युद्ध स्मारक हैं.
10). Kutub Minar | क़ुतुब मीनार
बहुत ही कम लोग होंगे ऐसे जिनको कुतुब मीनार के बारे में पता ना हो. इसकी ऊंचाई 72 .5 मीटर है. कुतुबमीनार को यूनेस्को के द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किया गया. सन 1192 में कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा शुरू कराया गया था, वो इसका आधार ही पूरा करा सके थे. उसके बाद अल्तमश ने इसका निर्माण तीन मंजिला बनाकर व 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने अंतिम मंजिल बनाकर पूरा किया. सन 1505 में भूकंप से कुतुबमीनार को बहुत ही ज्यादा क्षति हुई थी, जिस कारण सिकंदर लोदी ने मरम्मत कराई थी. Places to visit in Delhi में 5 मंजिला इमारत दिल्ली में आए टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र है.
Read more: Places To Visit In Agra | KPH Media India
Also, read: Tourist Places to visit in Goa in Hindi | गोवा के 10 प्रमुख पर्यटन स्थल