Pandit Dhirendra Krishna Shastri in Hindi | धीरेंद्र शास्त्री ने दिए भाग्य चमकाने के उपाये, इन 5 कार्यों से आप खुद देते हैं दुर्भाग्य को बुलावा
इन 5 कर्मों से बदलता है इन्सान का भाग्य – Man’s destiny changes due to these 5 actions
Good Luck Tips: अगर आप भी लंबे टाइम से आर्थिक तंगी से परेशान हैं और पैसों की किल्लत झेल रहे हैं, तो बाग्शेवर धाम बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने इससे बाहर आने के कुछ आसान तीरके बताये हैं। कई बार व्यक्ति की खुद की गलतियां ही उसके दुर्भाग्य का कारण बनती हैं।(Bageshwar Dham)शास्त्रों में कहा गया है कि इन्सान के कर्मों के फल के मुताबिक ही उन्हें फलों की प्राप्ति होती है। (Pandit Dhirendra Krishna Shastri )अच्छे कर्म करने वालों को शुभ और बुरे कर्म करने वालों को अशुभ फल की प्राप्ति होती है। अक्सर लोगों को कहते सुना है कि मेहनत का पूरा फल नहीं मिलता, घर में कलेश बना रहता है या फिर कोई लंबे समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में इन्सान के स्वयं के कर्म ही जिम्मेदार होते हैं। धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि व्यक्ति कई बार गलती से कई ऐसी कर्म कर देता है, जिससे उसका दुर्भाग्य निमंत्रण देता है और इन कर्मों के बारे में उसे ज्ञात तक नहीं होता। आज हम ऐसे ही 5 कर्मों के बारे में जानेंगे, जिसके कारण व्यक्ति का भाग्य बिगड़ सकता है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री एक विशेषज्ञ है, जो दिव्य राजसभा लगाते हैं। उन्हों व्यक्ति को भाग्य सुधारने के कुछ उपये के बारे में बताया है।
इस दिशा में न करें भोजन – Do not eat food in this direction
धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया कि व्यक्ति के कौन से कर्म दुर्भाग्य का निमंत्रण देते हैं। बाग्शेवर जी के अनुसार दक्षिण दिशा में मुंह करके भोजन करना करने से व्यक्ति के सेहतमंद पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में इस दिशा की ओर मुंह करके भोजन करने को अशुभ माना गया है।
थाली में न धोएं हाथ – Do not wash hands in plate
कई बार लोग खाना खाने के बाद वहीं बैठे-बैठे ही अपने हाथ थाली में धो लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे भी खोटी किसमत का कारण माना गया है। इससे व्यक्ति का भाग्य प्रभावित होता है। बाग्शेवर का कहना है कि थाली में हाथ धोने से कुंडली में ग्रह प्रभावित होते हैं और इन्सान को अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
न करें निंदा – Don’t condemn
बागेश्वर धाम बाबा का कहना है कि हर टाइम किसी न किसी चीज की निंदा करने वाले लोगों को भी कभी भाग्य का साथ नहीं मिलता। हर समय भोजन की घृणा करना, खाने में कमियां निकालना आदि से मां अन्नपूर्णा नाराज होती हैं। (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) इससे न चाहते हुए भी व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी रूप में खानी की कमी का सामना करना पड़ता है।
इस दिशा में पैर करके न सोएं – Do not sleep with your legs pointed in this direction
धीरेंद्र शास्त्री जी का कहना है कि इन्सान को कभी भी दक्षिण दिशा मं पैर करके नहीं सोना चाहिए। इससे व्यक्ति का दिमाग अस्थिर रहता है। इसके अलावा व्यक्ति के मन में निराश शक्तियों का प्रभाव भी बढ़ जाता है।
Also Read : लाखों में सिर्फ एक इंसान के पैरों में होता है यह खास निशान
इस दिन न कटवाएं बाल – Do not get your hair cut on this day
बागेश्वर धाम बाबा का कहना है कि मंगलवार और शनिवार के दिन अगर आप अपने बाल कटवाते हैं, तो इससे आप दुर्भाग्य को न्यौता देते हैं। ऐसा करने वालों के साथ कुछ न कुछ अहोनी अवश्य होती है। इतना ही नहीं, इससे कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी प्रभावित होती है। कुल मिलाकर व्यक्ति को इन दिनों में बाल कटवाने से बचना चाहिए।
Also Read : Vastu Tips For Home in Hindi | घर के लिए अच्छे वास्तु टिप्स हिंदी में