Benefits of Aloe Vera on Face Overnight in Hindi | रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?
Amazing Benefits of Aloe Vera on Face Overnight in Hindi
चेहरा पर एलोवेरा जेल का इस्तमाल कसें करे एलोएवेर जेल हमारी तवचा के लिये कफ्फी अच्छा ओर लभदयक मना जाता है एलोवेरा जेल का इस्तमाल अपने भी किया होगा कभी आप सभी भी जनते है इस बात को कि ये प्रोडक्ट रात्रि ओर दिन मे सकिन को अलग अलग प्रकार से दिखता हे अपने कभी रात को एलोएवेर जेल का इस्तमाल किया है अगर आप इसका इस्तमाल रात को करगे तो अपकि स्किन बहुत ही अच्छी दिखिगी आज हम अपको एलोवेरा के फायदे बतायगे। (Benefits of Aloe Vera on Face Overnight in Hindi)
रात को फेस पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है? – What happens by applying aloe vera gel on the face at night?
रात को हमारी स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और हमारे नए सेल्स बनते हैं। क्या आप जानते है कि रात को आपकी स्कीन मॉइश्चर खो देती है और कमजोर पड़ जाती है? एलोवेरा जेल में एलिसिन और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की लेयर में जाकर वो आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करती है।
यदि आप भी रात में एलोवेरा जेल लगते हो तो कोलेजन की मात्रा भी बढ़ती है। इससे आपकी त्वचा पर झुर्रियां भी नहीं पड़ती हैं यदि आप भी आप रात भर अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल लगाकर सोयागे तो इससे आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी।
2.) एलोवेरा जेल क्या है – what is aloe vera gel
एलोवेरा एक पोधा है जो हमारी स्किन के लिये बहुत अच्छा है इसका इस्तमाल दवाई बनने ओर इससे बहुत प्रकार प्रोडक्ट बनते है आपको पता है एलोवेरा जेल पोषक तत्वों का बहुत अच्छा स्त्रोत माना जाता है। इसमें मुख्य रूप से फॉलिक विटामिन, सी, बी12, ई, एसिड मौजूद हैं। इसका यूज़ दर्द दूर करने से लेकर रंगत निखारने तक में किया जा रहा है। एलोवेरा जेल की ताजी पत्तियों से रस निकालकर इसका सीधे यूज़ भी कर सकते है साथ ही इसका पौधा बढ़ाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है।
3.) एलोवेरा जेल के फायेद – Benefits of Aloe Vera Gel
- क्या अपके चेहर पर पिपल के निशना है ओर ये जाने का नाम ही नहीं ले रहे है एसे मे अपको एलोवेरा जेल का इस्तमाल करना चाहिए इससे आपकी स्किन मे निशना नही रहें गेए।
- आप नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। खासतौर पर ऑइली स्किन के लिए एलोवेरा जेल एकदम परफेक्ट प्रोडक्ट है।
- चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए भी एलोवेरा बेहद फायदेमंद होता है। अगर आप रोजाना चेहरे पर एलोवेरा जेल लगेगे तो इससे आपका चेहरा बूढ़ा नजर नहीं आएगा। यह रिंकल से लेकर फाइन लाइंस तक की समस्या को कम करने में मददगार है।
- केवल डाक सर्कल्स ही नहीं आंखों के नीचे की ड्राइनेस कम करने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- क्या आपके चेहरे पर पिंपल के निशान हैं और यह मार्क्स जाने का नाम नहीं ले रहे हैं? ऐसे मैं आपको एलोवेरा जेल का उपयोग करना चाहिए। इसके उपयोग से मुंहासों के निशान हल्के होने लगते हैं।
- क्या आपके चेहरे पर डाक सर्कल्स हैं? इस समस्या से निपटने के लिए आपने महंगी-महंगी अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल किया है? फिर भी आपको कोई फायदा नजर नहीं आया तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
- एलोवेरा जेल कूलिंग इफेक्ट भी प्रदान करता है। यह सनबर्न, एक्ने और इरिटेटेड स्किन की समस्या को कम करता है।
4.) रात को एलोवेरा जेल का यूज़ कसे करे – How to Use Aloe Vera Gel at Night
रात को एलोवेरा जेल लागने से फेस आपका साफ रहता है रात को सोने से पहले आप अपने फेस को एलोवेरा जेल से क्लीन कर सकते हैं। …एलोवेरा जेल और शहद शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। …एलोवेरा जेल से आप मसाज भी कर सकते हैं
5.) आप घर बठे केसे बनाए एलोवेरा जेल – How to make aloe vera gel at home
- अगर आप चाहें एलोवेरा जेल बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन आपको अपनी स्किन के लिए फ्रेश एलोवेरा जेल का यूज़ करना चाहिए।
- एलोवेरा के पौधे का छिलका उतार लीजिये।
- अब आप एक बड़े चम्मच से जेल निकाल लीजिये।
- एलोवेरा जेल को मिक्सी में अच्छे से पीस लें, ताकि इसमें कोई गांठ न रहे।
- लीजिये आपका एलोवेरा जेल अच्छे स तेयार हो गया।
6.) कैसे करें एलोवेरा जेल इस्तेमाल – How to use aloe vera gel
- सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ कर ले अच्छे लीजिये।
- अब एलोवेरा जेल को अपनी त्वचा पर लगा लीजिये।
- कुछ देर तक हल्के से रगड़ें और फिर सूखने के लिए छोड़ दीजिये।
- अब आप अपना फेस को अच्छे से धो सकते हैं।
उम्मीद करता हूँ आपको मेरे आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरह कई आर्टिकल आप मेरी वेबसाइट में देख सकते हैं
Read More: Best deodorant for women | महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ डिओडोरेंट