What is Share Market | शेयर मार्किट क्या है और कैसे काम करता है?

0
What is share market

अगर आप What is share market इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको इस लेख में  share market के बारे जानकारी देगें तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.सरल भाषा में समझे तो stock market और share market उस को कहतें हैं, जहाँ शेयर्स कि बिक्री या खरीद कि जाती है. Share market एक ऐसा मार्केट होता हैं जहाँ सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से ख़रीदे और बेचे जाते हैं. यहाँ पर केवल उन companies के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है जो की Share market में लिस्ट की गयी होती है. ऐसा नहीं है कि मात्र शेयर ही स्टॉक मार्केट में ट्रेड किए जाते हैं। इसके अलावा और भी  जेसे कि बांड्स, म्यूच्यूअल फंड्स, डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट भी share market में ट्रेड किये जाते हैं.

There are two stock exchanges in India | भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज हैं

 Bombay Stock Exchange

National Stock Exchange

किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदकर कोई भी व्यक्ति उस कंपनी में अपने शेयर के मालिक बन जाता हैं. Share Market में लिस्टेड कम्पनियां अपने शेयर्स ख़रीदने के लिए आम लोगों को बुलाती हैं. What is share market इसके बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसके बारे में सभी को पता नहीं होता है. तो चलिए जानते हैं share market in hindi. What is share market | शेयर मार्किट क्या है? इसमें Stock Market और Stock share एक ऐसा market है. यहाँ से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं.

यहाँ कुछ लोग अपने सारे पैसे गवा भी देते हैं या तो बहुत पैसे कमा भी लेते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने मतलब किउस कंपनी का हिसा बन जाना. इसमें ऐसा होता है कि आप जितने पैसे लगाओगे उस के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक उस कंपनी के आप हो जाते है. मतलब कि उस कंपनी को भविष्य में अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे और अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा. तो इसमें आपको पूरी तरह से नुकसान भी हो सकता है और फयदा भी हो सकता है. जेसे कि share market में पेसे गवाना भी आसान है, ठीक उसी तरह पैसे बनाना आसान है.

Stock Market में उतार चढ़ाव चलते रहतें हैं. तो चलिए अब हम बताते हैं what is share market के बारे में.

When to buy shares in the stock market? | शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें?तो उपर दी हुई जानकारी से आप थोडा समझ गये होगें. कि आखिर में ये what is share market. तो अब हम आपको शेयर बाजार में निवेश कैसे करें. stock market में share खरीदने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए. इन सब चीजों का पता करें. उसके बाद ही share market में निवेश करें. कब और कहाँ invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे कि आपको फयदा हो.

Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप Business न्यूज़ चैनल, newspaper पढ़ सकते हैं. तो यहाँ से आपको what is share market के बारे जानकारी मिलेगी.ये share market बहुत ही जोखिम भरा होता है, अगर आपकी आर्थिक स्थिति सही हो तब ही invest करना चाहिए. अगर नुकसान भी हो तो उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. नहीं तो आप शुरुआत में थोड़े पैसे लगा कर ताकि आपको आगे जाकर ज्यादा फर्क ना पड़े. इस से ऐसा होगा कि इस फील्ड में आपको इसके बारे में अधिक जानकारी और तजूरबा भी हो हो जाएगा एसा करने से आप धीरे- धीरे अपने निवेश को बढ़ा भी सकते हैं.

Note The Group-kingdoms web solution is the number one Digital Marketing Company in Chandigarh. We use some extra functions to increase the search engine rank and site traffic of any company or website. To get more details, click on the web link.

How to invest money in the share market? | शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगाये?

Share market में पैसा कमाने के लिए एक Demat account बनाना होता हैं.  आप एक broker के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं. हमारे share के सारे पैसे Demat account में रखे जाते हैं. इसलिए demat account होना बहुत जरूरी है. कंपनी को फायदा होने के बाद जितने पैसे आपको मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे. और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है, ताकि आप बाद में demat account से पैसे bank account में transfar कर सके.

1). Demat account बनाने के लिए किसी भी bank में saving account होना चाहिए. और पहचान के लिए pan card कि photocopy होनी जरूरी होती है.

2). किसी भी bank में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हैं.अगर आप broker के पास जाकर अपना account खुलवायेंगे उससे ज्यादा फायदा होगा. क्यूंकि आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं और आपको अच्छा support मिलेगा. आप अपने पैसे लगा सकते हैं.India में National stock exchange और Bombay stock exchange ये दो main stock exchange हैं. यहाँ share बेचे और ख़रीदे जाते हैं. ये brokers भी stock exchange के सदस्य होते हैं. हम एकदम जा के सीधे stock market में जा कर कोई भी share बेच या खरीद नहीं सकते हैं. इसलिए हम उनके जरिये stock exchange में ट्रेडिंग कर  सकते हैं.Why does the stock market go down? | शेयर मार्केट डाउन क्यूँ होता है?

तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि शेयर मार्किट डाउन होने के कारण ये डाउन क्यूँ होता है:-

1). ये तो आपको सभी को पता ही होगा एक बड़े बड़े धरण के विपदा के कारण share market down हो जाती है. इस समय में coronavirus विपदा के कारण उपभोक्ता व्यवहार में भी बड़ा बदलाव देखा जाता है. इसके कारण व्यवसायों को बहुत य्यादा घाटा पहुंचता है, इसलिए इसलिए अल्पकालिक कमाई के लिए stocks को बेच देते हैं. यहाँ शेयर मार्किट में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहता है.

2). अभी तक Coronavirus संकट का कोई भी अच्छा उपाय नहीं मिल पाया है. जिससे निवेशक भावना को डर पैदा करता है. जिसकी वजह से shareस में ज्यादा मात्रा में गिरावट देखने को मिलती है.

Stock market maths | शेयर मार्केट का गणित

अगर आप काफी समय से सक्रिय हो stock market में फिर तो आपको what is share market के बारे में जरूर पता होगा. अगर नहीं भी प्या है. तब मैं आपको कुछ ऐसे ही Secrets के बारे में बतायेगे. जो आपको काम आएगी और इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

तो अब आपको उन सभी Secrets के बारे में बतातें हैं.

1). Invest या Trade करना आसान नहीं है, अगर आप को  trading करने में बिलकुल भी मुश्किल नहीं हो रही है तो है तो इसका मतलब की आप जरुर कुछ तो गलत कर रहे हैं.

2). दूसरों की बातों पर कम ध्यान देना चाहिए. आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढते रहना चाहिए.

3). कम से कम 89% से भी अधिक लोगों को सही से Trading नहीं आती है. वो तो सिर्फ दुसरों को अनुसरण कर के पैसे कमाना चाहते हैं.

4). Investing और Trading खुद को अकेले ही सफर करना पड़ेगा. इसमें खुद कि एक strategy बनानी होगी नहीं तो आपको इसमें बाद में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

5). Stock market जितना आसान लगता है, वेसा है नहीं. Market को हमेशा ज्यादा पता होता है. इसलिए हर एक खरीदार के लिए बिक्रेता जरुर होता है. इसमें एसा नहीं है. कि आप पैसे बना नहीं सकते हैं, सिर्फ थोडा सा मुश्किल होता है.

How to learn share market | शेयर मार्केट कैसे सीखे

आज के समय में हर कोई चाहता है. कि में जल्दी से सबसे अमीर बन जाऊं. ऐसा सोचने वाले लोग हमेशा आसन और जल्दी तरीकों कि तलाश में रहते हैं. जो उन्हें बस थोड़े ही समय में अमीर बना दें.

ऐसी स्थिति में Share Market ही एक ऐसा technique लगता है. जहाँ से कम समय में करोड़ों रूपए कमाए जा सकते हैं. तो इसलिए वो बस Share Market कि ही तलाश में रहते हैं. जिससे जल्दी से इस्तमाल कर अमीर बन सकें. तो अब हम आपको share market tips के बारे में बताते हैं.

ऐसे में सभी को Share Market ऐसा ही एक technique लगता है. जहाँ से की वो कम समय में करोड़ों रूपए कमा सकते हैं. इसलिए वो अक्सर ऐसे Share Market Tips की तलाश में ही रहतें हैं.

तो आइये अब हम आपको बताते हैं कि  Share Market Tips क्या-क्या हैं.

1). Understand your Risk Tolerance | अपनी जोखिम सहनशीलता को समझें

Risk Tolerance कहने का मतलब है. सभी की अपनी एक जोखिम लेने की सीमा होती है. जिससे उन्हें कोई भी फर्क नही पड़ता है. उनका फायदा हो या नुकसान. share market जोखिम भरा होता है. इसलिए invest उतना ही करें जितना जोखिम उठा सकें. अगर आप ज्यादा invest करतें हैं. और एकदम से भारी मात्रा में नुकसान हो जाता है. इसलिए अपने risk tolerance के ही हिसाब से portfolio तैयार करें.

2). Control your emotions | अपनी भावनाओं को नियंत्रित करें

कई बार इंसान अपने emotion खो बैठते हैं जिसकी वजह से बहुत ज्यदा नुकसान भी हो जाता है. ती इन सब से दूर रहने के लिए अपने भावनाओं को नियंत्रित करना सीखना होगा. फिर ही आप अच्छे investor बन सकते हैं.

3). Diversify your investments | विविधीकरण करें अपने निवेश को

सफल investors की तरह आपको अपने investments को diversify करने की जरूरत होती है. आपको सारे पैसे एक ही share में invest नहीं करने चाहिए.  अपने portfolio में अलग श्रेणी के शेयर को रखना चाहिए. जिससे आपके investment का जिससे आपके investment का जिससे आपके investment का जोखिम विविधीकरण हो जाता है. ऐसे में आप अपने जोखिम को कम कर सकते हैं.

4). Learn first then move on | सबसे पहले सीखें तभी आगे बढ़ें

हम कुछ भी काम करते हैं, तो सबसे पहले उस के बारे में हमे अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. किसी भी चीज के बारे कम शुरू करने से पहले सही से उसके बारे में पढ़ाई करनी होती है. ठीक उसी प्रकार से share market के बारे में भी सबसे पहले सीखना होता है. उसके बाद ही उसमें invest करें. अगर आपको What is Share Market के बारे में जानकारी है तब ही आगे बढ़ना चाहिए.

5). Make your investments on the shares of good companies |अच्छी कंपनियों के शेयरों पर अपना निवेश करें

किसी कि भी कही हुई बातों नही आना चाहिए. हमेशा उन companies के shares में investment करनी चाहिए जिसे आप अच्छी तरह से समझते और जानते  हैं. उनके products का इस्तमाल किया हों.

6). Do your research yourself | अपना रिसर्च खुद करें

एक research ही होता है जो आपको शेयर मार्किट में सफल बना सकता है. Research का नाम सुनते ही लोग इससे दूर भागते हैं. share market के context सन्दर्भ में ऐसा नहीं करना चाहिए. आपको बहुत से TV channels में market experts मिल जायेंगे जो आपको शेयर्स की जानकारी दे रहे होते हैं. उनकी कही हुई कुछ बातें सही हों अगर ऐसा कुछ होता तो वो आसानी से घर बेठ के shares की कीमतों को भविष्यवाणी करते और घर बैठ कर ही पैसा कमा लेते.

7). Set Long-Term Goals | दीर्घकालिक लक्ष्य निर्धारित करें

Share market में अगर investment करना है. तो long term मानकर ही करें तभी आपको इसमें फायदा हो सकता है. चाहे कोई भी investment क्यूँ न हो सभी investment long terms में ही अच्छे परिणाम प्रदान करते हैं.

8). Research and plan|अनुसंधान और योजना

आप चाहे जिस भी फील्ड से हों. सभी फील्ड में planning or research का बहुत ज्याद benefit होता है. Research और planning सबसे ज्यादा long term के success में काम आती है. Shares के selection करने के बाद अच्छे से रिसर्च करें.

9). First clear the basics | पहले बेसिक्स क्लियर करें

Share market के कुछ basics होते हैं, सभी investors को जरुर समझना चाहिए. पैसा invest करने से पहले What is share market के सभी मूल बातें के बारे में अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए. जिसकी वजह से आप investment में सफल बन सकते हैं.

तो हमने आपको Share Market Tips के बारे में बताया जो आपको share market में काफी मदद करेगें.

What are the times when the stock market rises and falls? | शेयर बाजार किस समय चढ़ता और गिरता है?

Share Market घटने और बढ़ने के कारण Supply और Demand

Share Market में दो प्रकार के लोग देखने को मिलतें है, दोनों के ही सुझाव अलग होतें है. कुछ लोग सोचलेतें है कि Market घटेगा और कुछ सोचतें है कि market बढेगा. इसको समझने के लिए Supply और Demand को समझना जरूरी है.

1). अगर Supply बढ़ जाता है तो Demand से कीमत में घटोतरी नज़र आती है.

2). अगर Demand बढ़ जाता है तो supply से कीमत में बढ़ोतरी होती है.

What is the minimum amount one can start within the share market? | शेयर मार्किट में minimum कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?

Share market में कम्पनी के एक share को ख़रीदकर शुरू कर सकते हैं। इस में न्यूनतम का कोई वैल्यू नहीं है,

Read more: Top 10 most popular online games | KPH Media India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *