5 Interesting Facts About Neem Karoli Baba in Hindi | बाबा नीम करोली जी के बारे में 5 रोचक जानकारी
5 Interesting Facts About Neem Karoli Baba in Hindi | बाबा नीम करोली जी के बारे में 5 रोचक जानकारी
नीम करोली बाबा जी के इस दुनिया में लाखो भक्त है। उनके भक्त भारत के कोने कोने तक फैले हैं। इन्स्ताग्राम से लेकर फेसबुक के संस्थापक जैसी हस्तियां बाबा से अलौकिक आशीर्वाद ले चुकी हैं। करोली बाबा जी उनके भक्तों के जीवन काल में या उनके जाने के बाद ,कुछ अलौकिक दिव्य शाक्ति का अनुभव किया है , जिसे उन्होंने अलग अलग माध्यमों में साँझा किया है। करोली बाबा के भक्तो के इन दिव्य अनुभवों में से कुछ उपलब्ध किस्से के बारे में ये आर्टिकल लिखा गया। (5 Interesting Facts About Neem Karoli Baba)
Here is the list of 5 amazing neem karoli baba miracles | नीम करोली बाबा के बारे में 5 चमत्कारी बाते
1.) उनके चमत्कार से बन गया , बाबा लक्ष्मण दास पूरी स्टेशन | Due to neem karoli baba miracle, Baba Laxman Das Puri Station was Built.
बाबा का यह किस्सा भी बड़ा ही रोचक है। एक बार बाबा नीम करोली ट्रेन से यात्रा पर थे। बीच यात्रा में टिकट चेकर आया और उनकी टिकट चेक करने लगा। तब बाबा नीम करौली महाराज के पास टिकट नही थी , उन्हें गाड़ी रोक कर गाड़ी से निचे उतर दिया। बाबा वही एक कोने में आसन लगाकर चिमटा गाढ़कर बैठ गए। उसके बाद के स्टाफ ने जैसे गाड़ी आगे बढ़ाने की कोशिश की , तब गाडी बिलकुल भी चल नहीं रही थी । रलवे स्टाफ के काफी कोशिश करने के बाद भी ट्रेन नहीं चली तो , किसी ने सुझाव दिया कि कहीं बाबा के रोष के कारण ही ये सब होये उसी ही वक्त रेलवे स्टाफ ने बाबा नीम करोली से याचना करके , बाबा को विशेष कोच में बिठा दिया तब गाडी भी चल पड़ी बाद में रेलवे ने वहां एक स्टेशन का निर्माण किया , जिसका नाम बाबा लक्ष्मण दास पूरी स्टेशन से रखा गया!
2.) जब भंडारे में घी कम पड़ गया था – when there was less ghee in the store
बाबा नीम करोली के धाम ,पहले से ही भंडारे चलते रहते थे ,आज भी वहा भंडारे चलते हैं। बाबा करोली के द्वार से उनके सभी भक्त तृप्त होकर जाते थे। एक बार वहा भंडारे में अचानक घी की कमी पड़ गई। बाबा के कई सेवक चिता में पड़ गए , अब क्या करें हम! तब ववो सभी लोग बाबा नीम करोली के पास गए , उनको अपनी समस्या बताई। तब बाबा ने कहा उन्हें शिप्रा का जल डाल दो !! वो क्या घी से कम नहीं है !! बाबा नीम करोली का आदेश मानते हुए उनके वो सेवक ,बगल में बह रही शिप्रा नदी मे से पानी भर कर लाये , तो वह पानी घी में मिल गया।
3.) गुफा गायब हो गई – The cave disappeared
इलाहाबाद के एक भक्त ने कथा पढ़ी , जिसमे वे बताते हैं , कि 40 साल पहले की बात है रात में वे कहीं जा रहे थे। और वे अपना रास्ता भूल गए थे । अचानक उनको अँधेरे में एक गुफा दिखाई दी जहाँ रोशनी सी कुछ नज़र आ रही थी जब वे गुफा के पास चले गये ,उन्होंने देखा गुफा के अंदर एक महाराज जी बैठे हुए थे। महाराज जी ने उन्हें भोजन भी करवाया ,और उसके बाद उन्होंने कहा कि , “तू रास्ता भूल गया है, तुझे दूसरी तरफ जाना है। वे महाराज जी ने जसे कहा उनके अनुसार 15 -10 कदम आगे गए ,तो उनको जिस गावँ में जाना था , वो भी मिल गया। तब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो , वहाँ न ही तो गुफा थी और न ही कोंई महाराज जी थे। ये सब बाबा नीम करोली की लीला थी!
4.)बाबा भक्त की भावना देखते थे – Baba used to see the feelings of the devotee.
नैनीताल जिले में भवाली के पास भूमियाधार में बाबा जी का एक छोटा आश्रम है। जिनके चारों ओर अनुसूचित जाती के परिवार के लोग रहते हैं। एक दिन बाबा नीम करोली में अपने आश्रम में आये होए थे। एक व्यक्ति अनुसूचित जाती बड़े प्रेम और भावना से साफ गिलास में बाबा के लिए दूध ले आया किन्तु उसने जिस कपडे से दूध का बर्तन ढका था। वह बहुत ही मैला हो रखा था उस समय स्थिति कुछ हो गयी थी कि उसके कपडे को देख कर किसी की इच्छा नहीं करेगी दूध पिए किन्तु बाबा ने बड़ी ख़ुशी से वह गिलास लिया और कपडे की तरफ ध्यान दिए और प्रेम से उस गरीब को देखते हुए पूरा दूध पी गए।
5.) बाबा की भक्त वत्सलता – Devotee affection of Baba
ये घटना श्रीचरणों अलौकिक चमत्कार की सन 1968 की है । बाबा नीम करोली के एक भक्त की पुत्री प्रसव काल मे थी और वो कष्ट में रहती थी ।हम सब परेशान और हरने हो गये डॉक्टरों ने उसे लाचार घोषित क्र दिये और बोला कि ऑपरेशन के बाद लड़की मर भी सकती है
ऐसे समय आराध्यदेव महाराज वहाँ प्रकट हो गये और सीधे उनकी पुत्री के कमरे में चले गये ।
आशीर्वाद के रूप में उन्होंने उस लड़की को एक पुष्प दिया और ढाढस बाँध कर वहा से चले गये। उसके बाद सारे कार्य सहज हो गये और पुत्र रत्न की प्राप्ति हो गयी।
Read more : Best deodorant for women | महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ डिओडोरेंट